टीवीएस मोटर कंपनी का 125 सीसी मोटरसाइकिल, स्कूटर खंड पर बड़ा दांव

By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:23 IST2021-09-16T19:23:30+5:302021-09-16T19:23:30+5:30

TVS Motor Company's big bet on 125 cc motorcycle, scooter segment | टीवीएस मोटर कंपनी का 125 सीसी मोटरसाइकिल, स्कूटर खंड पर बड़ा दांव

टीवीएस मोटर कंपनी का 125 सीसी मोटरसाइकिल, स्कूटर खंड पर बड़ा दांव

नयी दिल्ली, 16 सितंबर चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते 125 सीसी मोटरसाइकिल और स्कूटर खंड पर बड़ा दांव लगा रही है।

टीवीएस मोटर ने बृहस्पतिवार को अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर को पेश किया। इसके ड्रम ब्रेक संस्करण की दिल्ली में शो रूम कीमत 77,500 रुपये और डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 85,469 रुपये है।

कंपनी इस महीने के अंत में अपने लोकप्रिय स्कूटर ज्यूपिटर का 125 सीसी संस्करण पेश करेगी।

टीवीएस मोटर का लक्ष्य इस पेशकश के पहले साल में दोनों नए उत्पादों की पांच लाख इकाई बेचने का है।

टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले पांच वर्ष में मोटरसाइकिल श्रेणी में 125 सीसी खंड 20 प्रतिशत से अधिक की सालाना दर से बढ़ा है। हम इस खंड में टीवीएस की मजबूत स्थिति और रोमांचक उत्पादों को लाने के लिए काम करेंगे। यह भविष्य का वृद्धि क्षेत्र है और साथ ही एक लाभदायक खंड है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सितंबर अंत से पहले हम एक 125 सीसी स्कूटर भी पेश करेंगे और यह खंड पिछले चार वर्षों में 40 प्रतिशत से अधिक सीएजीआर से बढ़ रहा है। यहां हम जुपिटर 125 पेश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor Company's big bet on 125 cc motorcycle, scooter segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे