ट्रायम्फ ने भारत में उतारा टाइगर 850 स्पोर्ट, कीमत करीब 12 लाख रुपये

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:48 IST2021-02-09T18:48:50+5:302021-02-09T18:48:50+5:30

Triumph launches Tiger 850 Sport in India, price is around 12 lakh rupees | ट्रायम्फ ने भारत में उतारा टाइगर 850 स्पोर्ट, कीमत करीब 12 लाख रुपये

ट्रायम्फ ने भारत में उतारा टाइगर 850 स्पोर्ट, कीमत करीब 12 लाख रुपये

नयी दिल्ली, नौ फरवरी प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में टाइगर 850 स्पोर्ट को पेश किया है, जिसकी कीमत 11.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि 888 सीसी इंजन वाली इस मोटरसाइकिल के साथ भारतीय बाजार में प्रीमियम खंड में उसके उत्पादों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। कंपनी पहले से भारत में टाइगर 900 रैली प्रो, रैली और जीटी की बिक्री कर रही है।

ब्रिटेन की कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘पहले टाइगर मोटरसाइकिल की पेशकश के साथ ही ट्रायम्फ की मोटरसाइकिलें देश में प्रीमियम एडवेंचर सेगमेंट में हावी रही हैं।’’

कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Triumph launches Tiger 850 Sport in India, price is around 12 lakh rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे