‘एयर इंडिया की बिक्री के लिए अपनाई गयी पारदर्शी, लचीली प्रक्रिया; बोली में भाग लेना सम्मान की बात’

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:24 IST2021-10-08T21:24:05+5:302021-10-08T21:24:05+5:30

'Transparent, flexible process adopted for the sale of Air India; It is an honor to participate in the bidding. | ‘एयर इंडिया की बिक्री के लिए अपनाई गयी पारदर्शी, लचीली प्रक्रिया; बोली में भाग लेना सम्मान की बात’

‘एयर इंडिया की बिक्री के लिए अपनाई गयी पारदर्शी, लचीली प्रक्रिया; बोली में भाग लेना सम्मान की बात’

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने एयर इंडिया को बेचने के लिए एक पारदर्शी और लचीली प्रक्रिया अपनाई तथा राष्ट्रीय विमानन कंपनी की बोली में भाग लेना सम्मान और सौभाग्य की बात है।

सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये की पेशकश करके कर्ज में डूबी एयर इंडिया का अधिग्रहण किया है। सिंह के नेतृत्व वाला समूह बोली में पीछे रहा।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं एयर इंडिया के लिए बोली जीतने पर टाटा समूह को बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।’’

टाटा समूह पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एयर इंडिया के गौरव को बहाल करेगा और पूरे भारत को गौरवान्वित करेगा।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं एयर इंडिया के सफल विनिवेश पर भी सरकार को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने एक पारदर्शी और लचीली प्रक्रिया अपनाई और भारत के विनिवेश कार्यक्रम को नई गति दी।’’

उन्होंने कहा कि वह जीवन भर एयर इंडिया के प्रशंसक रहे हैं और यह ‘महाराजा’ के लिए दुनिया की अग्रणी एयरलाइन के रूप में अपनी स्थिति को फिर से हासिल करने का समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Transparent, flexible process adopted for the sale of Air India; It is an honor to participate in the bidding.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे