Train accident: ऐसे रोकेगे दुर्घटना, ट्रेन के इंजन और यार्डों में सीसीटीवी कैमरे, एआई प्रौद्योगिकी युक्त, जानें कैसे करेगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2024 16:07 IST2024-08-20T16:05:15+5:302024-08-20T16:07:00+5:30

Train accident: कुंभ मेले (2019) में रेलवे ने मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 530 विशेष ट्रेन चलाई थीं और इस बार (कुंभ 2025) मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 900 विशेष ट्रेन चलाए जाने की संभावना है।

Train accident how will prevent accidents CCTV cameras in train engines and yards equipped with AI technology know how it will work | Train accident: ऐसे रोकेगे दुर्घटना, ट्रेन के इंजन और यार्डों में सीसीटीवी कैमरे, एआई प्रौद्योगिकी युक्त, जानें कैसे करेगा काम

file photo

HighlightsTrain accident: कैमरे प्रत्येक लोकोमोटिव और हर कोच में लगाए जाएंगे।Train accident: एक-दो साल के भीतर पूरा स्टेशन तैयार हो जाएगा।Train accident: कुंभ मेले में 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Train accident: देश के विभिन्न हिस्सों में घट रही रेल दुर्घटनाओं से निजात पाने के लिए रेलवे प्रत्येक लोकोमोटिव (ट्रेन के इंजन) के ऊपर और महत्वपूर्ण यार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है जो ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)’ प्रौद्योगिकी से युक्त होंगे। यहां प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर संवाददाताओं से बातचीत में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने रेल दुर्घटनाओं को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, “हम हर एक ‘लोकोमोटिव’ के ऊपर और सभी महत्वपूर्ण यार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे हैं जो ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)’ से जुड़े होंगे।” उन्होंने कहा, “इन कैमरों से यह सूचना मिल सकेगी कि कहीं असामान्य स्थिति तो नहीं है। ये कैमरे प्रत्येक लोकोमोटिव और हर कोच में लगाए जाएंगे।”

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान जितनी भी सुरक्षा एजेंसियां हैं वे ट्रैक की लगातार निगरानी करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी असामाजिक तत्व पटरियों को नुकसान न पहुंचाए। आगामी महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे की तैयारियों की समीक्षा करने मंगलवार सुबह प्रयागराज पहुंचीं सिन्हा ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि कुंभ मेले से पहले ढांचागत परियोजनाएं और क्षमता विस्तार की परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।”

उन्होंने बताया कि पिछले कुंभ मेले (2019) में रेलवे ने मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 530 विशेष ट्रेन चलाई थीं और इस बार (कुंभ 2025) मुख्य स्नान पर्व पर लगभग 900 विशेष ट्रेन चलाए जाने की संभावना है। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कुंभ मेले में 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

आपात स्थिति में भीड़ को किस तरह से निकाला जाए, इसकी विस्तार से योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित है और कुंभ से पहले एक तरफ के भवन तैयार हो जाएंगे एवं इसके एक-दो साल के भीतर पूरा स्टेशन तैयार हो जाएगा।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधकों और इन जोन के तहत आने वाले मंडलों के डीआरएम के साथ आगामी कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की एवं विभिन्न स्टेशनों पर जाकर निरीक्षण किया।

Web Title: Train accident how will prevent accidents CCTV cameras in train engines and yards equipped with AI technology know how it will work

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे