ट्राई ने केबल टीवी क्षेत्र में बाजार संरचना, प्रतिस्पर्धा पर परामर्श पत्र जारी किया

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:03 IST2021-10-25T19:03:32+5:302021-10-25T19:03:32+5:30

TRAI issues consultation paper on Market Structure, Competition in Cable TV Sector | ट्राई ने केबल टीवी क्षेत्र में बाजार संरचना, प्रतिस्पर्धा पर परामर्श पत्र जारी किया

ट्राई ने केबल टीवी क्षेत्र में बाजार संरचना, प्रतिस्पर्धा पर परामर्श पत्र जारी किया

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को केबल टेलीविजन सेवाओं में बाजार संरचना और प्रतिस्पर्धा से संबंधित मुद्दों पर एक परामर्श पत्र जारी किया और हितधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित कीं।

ट्राई ने एक बयान में कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक संदर्भ के बाद यह कदम उठाया गया है।

ट्राई ने कहा कि मंत्रालय ने केबल टीवी सेवाओं में एकाधिकार और बाजार में एकाधिकार से संबंधित मुद्दों पर 12 दिसंबर, 2012 को उससे सिफारिशें मांगी थीं।

एक उचित विचार-विमर्श प्रक्रिया के बाद, प्राधिकरण ने 26 नवंबर, 2013 को उस पर सिफारिशें जारी की थीं।

प्राधिकरण ने कहा, "ट्राई को मंत्रालय से पुराने संदर्भ जैसा ही 19 फरवरी, 2021 की तारीख वाला एक संदर्भ मिला है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि सिफारिशें दिए जाने के बाद से काफी समय बीत चुका है और मीडिया एवं मनोरंजन (एम एंड ई) परिदृश्य में काफी बदलाव आया है, खासकर इस क्षेत्र में नयी डिजिटल प्रौद्योगिकियों के आने के साथ चीजें बदल गयी हैं।"

नियामक ने कहा, "और, इसलिए मंत्रालय ने महसूस किया कि कुछ मुद्दों पर प्राधिकरण द्वारा और विचार करने की जरूरत है तथा वह मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में क्रमिक घटनाक्रमों/विस्तार को देखते हुए विषय पर नयी सिफारिशें दे सकता है।"

ट्राई ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए केबल टीवी सेवाओं में बाजार संरचना, प्रतिस्पर्धा से संबंधित मुद्दों पर परामर्श पत्र जारी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRAI issues consultation paper on Market Structure, Competition in Cable TV Sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे