व्यापारियों के संगठन ने दिल्ली सरकार से शहर में तत्काल बाजारों को खोलने की मांग की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:02 IST2021-06-03T20:02:17+5:302021-06-03T20:02:17+5:30

Traders' association demanded the Delhi government to open the markets in the city immediately | व्यापारियों के संगठन ने दिल्ली सरकार से शहर में तत्काल बाजारों को खोलने की मांग की

व्यापारियों के संगठन ने दिल्ली सरकार से शहर में तत्काल बाजारों को खोलने की मांग की

नयी दिल्ली, तीन जून घरेलू व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर शहर में कोविड-19 संक्रमण की घटती दर का संज्ञान लेने एवं बाजारों को दोबारा खोलने के लिए "तत्काल आदेश" जारी करने की अपील की।

कैट के मुताबिक शहर के 15 लाख व्यवसायियों पर एक महीने से ज्यादा समय से लगे लॉकडाउन की वजह से काफी बुरा असर पड़ा है और उनकी माली हालत खराब हो गयी है।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल द्वारा लिखे पत्र में कहा गया, "सरकार और दिल्ली के लोगों के संयुक्त प्रयासों से शहर में कोविड की स्थिति पर काफी असर पड़ा है और मंगलवार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में दैनिक स्तर पर 500 मामलों के साथ संक्रमण की दर घटकर एक प्रतिशत के आसपास हो गयी है जो एक महीने पहले करीब 35 प्रतिशत थी। यह बड़ी राहत की बात है।

पत्र में कहा गया, "इन सबको देखते हुए हम आपसे दिल्ली में लॉकडाउन हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करते हैं जो इस समय जरूरी है ताकि अब व्यावसायिक गतिविधियां बिना किसी देरी के चालू हो सकें।"

कैट ने पत्र में कई उपाय भी सुझाए जिनमें थोक एवं खुदरा बाजारों के लिए काम का अलग-अलग समय, सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए विशेष फुटकर विक्रेता जोन और कर्मचारियों एवं कार्यबल के लिए संबंधित व्यापार संगठनों के सहयोग से टीकाकरण शिविरों का आयोजन शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traders' association demanded the Delhi government to open the markets in the city immediately

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे