लाइव न्यूज़ :

Top 5 Share Today: JSW, हैवेल्स समेत इन स्टॉक के भाव में बढ़त की पूरी उम्मीद, तो निवेश करें अभी..

By आकाश चौरसिया | Updated: April 3, 2024 09:52 IST

Top 5 Share Today: आप आज अगर बढ़ते हुए भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। ऐसे में आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। आप इन 5 स्टॉक में निवेश करके बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआप आज अगर बढ़ते हुए भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैंतो यह आपके लिए सबसे सुनहरा मौका हैऐसे में आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं

Top 5 Share Today: आप आज अगर बढ़ते हुए भाव वाले शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। ऐसे में आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। आप इन 5 स्टॉक में निवेश करके बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं। लेकिन, इनमें दिक्कत वही है कि आपको इन्हें अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करना होगा और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

क्रॉम्पटन शेयरसबसे पहले इस फेहरिस्त में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से क्रॉम्पटन के एक शेयर को आप 280 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 268 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 292 रुपये और दूसरा टारगेट 303 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 279.60 रुपए रह सकता है। आज इस इलेक्ट्रिकल कंपनी के शेयर में अपनी सीमा से ज्यादा होने की उम्मीद संभव है। 

बीपीसीएलइस क्रम में दूसरा स्टॉक बीपीसीएल शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 616 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 592 रुपए है, पहला टारगेट 640 रुपए और दूसरा टारगेट 665 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 615.80 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ सकते हैं। 

आईआरसीटीसीइसके बाद आईआरसीटीसी के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 1004 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 968 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1040 रुपये और 1075 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1003.80 रुपये रह सकता है। वहीं, IRCTC में बढ़ते हुए भाव के साथ आज वे सभी निवेशक निवेश कर सकते हैं, जो बढ़ते भाव का इंतजार कर रहे थे।

हैवेल्सहैवेल्स में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 1544 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 1498 रुपये, पहला टारगेट 1590 रुपये और दूसरा टारगेट 1635 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1544.15 है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपने लिमिट क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। 

JSW Steelवहीं, जेएसडबल्यू स्टील शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 880 रुपये, स्टॉपलॉस 847 रुपये, पहला टारगेट 913 रुपये और दूसरा टारगेट 945 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 879.25 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। मोमेंटम का उपयोग निवेशकों द्वारा उनके निवेश पर मार्केट में बढ़त हो सकती है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,390 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,330 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,550 और दूसरा रेसिसटेंस 22,620 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 47,600 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,440 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,200 और दूसरा रेसिसटेंस 48,340 रहगेा। 

टॅग्स :शेयर बाजारshare bazar
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन