लाइव न्यूज़ :

Top 5 Share today: इंट्राडे में बनाना है पैसा तो ये 5 शेयरों की लिस्ट कर लें तैयार, होगी मोटी कमाई खुलते ही बाजार

By आकाश चौरसिया | Updated: June 11, 2024 09:04 IST

Top 5 Share today: आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

Open in App
ठळक मुद्देआज बहुत मामूली रुपए में ZUARI के शेयर मिल रहेIFCI के तो शेयर 61 रुपये में है, इसलिए बिना देर किए कर दें निवेशइनके साथ दवाई कंपनी CIPLA के शेयर में भी कर सकते हैं

Top 5 Share today: आप अगर बहुत मामूली दाम पर शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ही नहीं बहुत बेहतर मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

ZUARIसबसे पहले इस फेहरिस्त में ZUARI के शेयर की बात आती है, क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से ZUARI के एक शेयर को आप 187 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 177 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 198 रुपये और दूसरा टारगेट 205 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 186.81 रुपए रह सकता है।

जेके पेपरइस क्रम में दूसरा स्टॉक जेके पेपर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 420 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 399 रुपए है, पहला टारगेट 442 रुपए और दूसरा टारगेट 460 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 419.40 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं।  

डालमिया भारत लिमिटेड इसके बाद डालमिया भारत लिमिटेड  के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 1876 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 1819 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1932 रुपये और 1980 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1875.50 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। आज डालमिया लिमिटेड को लेकर हुए अब तक के नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। 

IFCI IFCI में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 61 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 58 रुपये, पहला टारगेट 65 रुपये और दूसरा टारगेट 68 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 60.75 है। आज यह शेयर अपने सीमा से बाहर जा सकते हैं। 

CIPLAवहीं, CIPLA शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1535 रुपये, स्टॉपलॉस 1489 रुपये, पहला टारगेट 1582 रुपये और दूसरा टारगेट 1620 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1534.25 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। साथ ही ब्रेकआउट से बाहर निकलने की उम्मीद मार्केट विश्लेषक ने जताई है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 23,110 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 23,000 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,370 और दूसरा रेसिसटेंस 23,500 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,250 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,890 रहेगा। पहला रेसिसटंस 50,150 और दूसरा रेसिसटेंस 50,500 रहगेा।

टॅग्स :शेयर बाजारshare bazar
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?