महंगाई की मार जारी: डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में 31 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 31, 2018 10:13 AM2018-08-31T10:13:35+5:302018-08-31T11:19:24+5:30

Petrol Diesel Price Update 31-August: पेट्रोल और डीजल की कीमतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 30 अगस्त के बाद आज 31 को पेट्रोल जहां 78.52 लीटर हुई बै तो वहीं डीजल के दामों में भी बदलाव हुआ है।

today 31 august 2018 petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai | महंगाई की मार जारी: डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में 31 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

महंगाई की मार जारी: डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में 31 अगस्त को कितना बढ़ा दाम

नई दिल्ली, 31 अगस्त: पेट्रोल और डीजल की कीमतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 30 अगस्त के बाद आज 31 को पेट्रोल जहां 78.52 लीटर हुई बै तो वहीं डीजल के दामों में भी बदलाव हुआ है।आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई ।तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में परिवहन ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क के कारण है। 

पहली बार पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि रिटेल कीमत में टैक्स की लागत बेस प्राइस से दिल्ली में ज़्यादा हो गई है।  इंडियन आयल के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को पेट्रोल की बेस प्राइस 38.26 प्रति लीटर था जबकि पेट्रोल की रिटेल कीमत 77.91 रुपये थी यानी बेस प्राइस से 39.65 प्रति लीटर ज्यादा हो गई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों ने पिछले कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानें 29 अगस्त को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव...


31 अगस्त 2018, पेट्रोल की कीमतेंः-

शहर    आज की कीमत

दिल्ली    78.52 रुपए
कोलकाता    81.85  रुपए
मुंबई    85.93 रुपए
चेन्नई    81.28  रुपए


चार महानगरों में 31 अगस्त को डीजल की कीमत:-

दिल्ली     70.21  रुपए
कोलकाता    72.92 रुपए
मुंबई    74.54 रुपए
चेन्नई    73.74 रुपए

बता दें कि तेल की लगातार बढ़ती कीमतों से देश की जनता काफी परेशान है तो वहीं मोदी सरकार का खजाना काफी भर रहा है। एबीपी के मुताबिक 2015-16 से 2017-18 के बीच सरकार के खजाने में तेल की बिक्री से करीब 14.88 लाख करोड़ रुपये हुए। 2016-17 में केंद्र सरकार को 3.34 लाख करोड़ और राज्य सरकारों को 1.89 लाख करोड़ रुपये की कमाई पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से हुई है। 

English summary :
Petrol Diesel Price Today's Update: After August 30, today petrol price has been changed to 78.52 liters per day. Today's, prices of petrol and diesel has increased. In Delhi, petrol has increased by 22 paise to 78 rupees 52 paise and diesel has increased by 28 paise to 70 rupees and 21 paise per liter.


Web Title: today 31 august 2018 petrol diesel price in delhi mumbai kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे