Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल की कीमत में मामूली वृद्धि व डीजल की कीमत स्थिर, जानिए आपके शहर का रेट  

By अनुराग आनंद | Published: March 3, 2020 07:13 AM2020-03-03T07:13:23+5:302020-03-03T07:13:23+5:30

डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में डीजल 64.65 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 67.75 रुपये और कोलकाता में 66.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 68.27 रुपये प्रति लीटर है।

Today 3 march 2020 Petrol and Diesel Price, know the rate of your city | Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल की कीमत में मामूली वृद्धि व डीजल की कीमत स्थिर, जानिए आपके शहर का रेट  

जानें आज आपके शहर में पेट्रोल व डीजल की कीमत

Highlightsमंगलवार (03 मार्च) को दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।आज चेन्नई में पेट्रोल 74.73 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। मंगलवार (03 मार्च) को दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 77.60  रुपये प्रति लीटर। वहीं, कोलकाता में 74.58 रुपये प्रति लीटर आज भी बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.73 रुपये प्रति लीटर है।

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक,  डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में डीजल 64.65 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 67.75 रुपये और कोलकाता में 66.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 68.27 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (3 मार्च, 2020)
आगरा- 73.55 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 69.41 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 73.86 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 78.69 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 74.39 रुपये/लीटर
भोपाल- 80.05 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 70.88 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 68.01 रुपये/लीटर

अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (3 मार्च, 2020)
आगरा- 64.64 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.65 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 64.99 रुपये/लीटर
औरंगाबाद-68.84 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 66.84 रुपये/लीटर
भोपाल- 70.78  रुपये/लीटर
भुवनेश्वर-69.23 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 61.53 रुपये/लीटर

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।

Web Title: Today 3 march 2020 Petrol and Diesel Price, know the rate of your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे