लाइव न्यूज़ :

मांग पूरा करन के लिये रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है्: दवा कंपनियां

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:50 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कोविड-19 के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर दवा बनाने वाली कंपनियों ने कहा कि उन्होंने देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये इस दवा का उत्पादन बढ़ा दिया है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रविवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन और उसके रसायन (एपीआई) के निर्यात पर स्थिति सुधरने तक रोक लगा दी है।

जायडस कैडिला के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमण के मामले हाल में बढ़ने से रेमडेसिविर की मांग बढ़ी है। हम फिलहाल तीन-चार संयंत्रों में इसका उत्पादन कर रहे हैं। मांग को पूरा करने के लिये हमने उत्पादन को 5-6 लाख शीशी से बढ़ाकर 10-12 लाख शीशी महीना कर दिया है। हम अब इसे बढ़ाकर 20 लाख शीशी प्रति महीना करेंगे।’’

कंपनी के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में आपूर्ति की स्थिति बेहतर होगी।

डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भी कहा कि वह भारत में ज्यादा-से-ज्यादा मरीजों तक रेमडेसिविर पहुंचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उत्पादन बढ़ा रहे हैं। हम बाजार में तरल उत्पाद ला रहे हैं जिसे तेजी से बनाया और आपूर्ति की जा सकती है। हमने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में भी 50 प्रतिशत की कमी की है ताकि कीमत इंजेक्शन के मरीजों तक पहुंच को लेकर बाधा नहीं बने।’’

बयान के अनुसार कंपनी को अगले कुछ सप्ताह में स्थिति सुधरने की उम्मीद है।

दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिय सिनजेन के साथ गठजोड़ कर रेमडेसिविर उत्पादन की क्षमता बढ़ा रही है।

सन फार्मा के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कंपनी पहले ही उत्पादन बढ़ा चुकी है और अभी दो संयंत्रों में रेमडेसिविर का उत्पादन कर रही है। उत्पादन बढ़ाने के इरादे से एक और संयंत्र में इसके उत्पादन का निर्णय किया। हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और कोविड-19 के इलाज में उपयोगी दवा की पहुंच मरीजों तक सुनिश्चित करने के लिये अथक काम कर रहे हैं।’’

कंपनी सिनजेन के साथ भागीदारी कर भारत में रेमडेसिविर का उत्पादन और वितरण कर रही है।

सिप्ला ने भी कहा कि उसे पिछले बार के संक्रमण के मुकाबले इस बार रेमडेसिविर का उत्पादन उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है।

कंपनी के अनुसार, ‘‘हमने पिछली बार के मुकाबले उत्पादन को दोगुना किया है। दवा की अप्रत्याशित मांग को देखते हुए, हम अपने नेटवर्क के जरिये अपनी क्षमता को और बढ़ाया है।’’

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में रेमडेसिविर के सात विनिर्माता हैं। ‘‘उनकी क्षमता करीब 38.80 लाख इकाई प्रति महीना है।’’

मंत्रालय के अनुसार औषधि विभाग दवा का उत्पादन बढ़ाने को लेकर घरेलू विनिर्माताओं के संपर्क में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?