देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेल-गैस खोज एवं उत्पादन, एथनॉल-मिश्रित ईंधन पर जोर: पेट्रोलियम मंत्री

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:04 IST2021-09-23T19:04:15+5:302021-09-23T19:04:15+5:30

To make the country self-reliant, emphasis on oil-gas exploration and production, ethanol-mixed fuel: Petroleum Minister | देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेल-गैस खोज एवं उत्पादन, एथनॉल-मिश्रित ईंधन पर जोर: पेट्रोलियम मंत्री

देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेल-गैस खोज एवं उत्पादन, एथनॉल-मिश्रित ईंधन पर जोर: पेट्रोलियम मंत्री

कोलकाता, 23 सितंबर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेल और प्राकृतिक गैस की खोज तथा उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है और 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने के लक्ष्य को पूरा करने का काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने कहा कि ईंधन में नौ प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य पहले ही हासिल किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी और घरेलू निवेश आकर्षित करने तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

मंत्री ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए ईंधन में एथनॉल की मात्रा बढ़ाना महत्वपूर्ण है।

भारत अपनी पेट्रोलियम जरूरतों का लगभग 85 प्रतिशत आयात से पूरा करता है और इस पर 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा खर्च करता है।

जैव- ईंधन कच्चे माल के लिये बड़े पैमाने पर खेती होने का खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ने को लेकर चिंता को दूर करते हुये पुरी ने कहा, ‘‘हम एथनॉल के लिये कृषि अवशेष और पूर्वोत्तर क्षेत्र में यहां तक कि बांस पर ध्यान दे रहे हैं। इसलिये यह कोई समस्या की बात नहीं है।’’

पुरी यहां बुधवार को इंडियन चैंबर आफ कामर्स द्वारा यंग लीडर्स फोरम के साथ मिलकर आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To make the country self-reliant, emphasis on oil-gas exploration and production, ethanol-mixed fuel: Petroleum Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे