पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:13 PM2021-05-07T17:13:12+5:302021-05-07T17:13:12+5:30

To ensure adequate availability, Remedisvir has been allotted till May 16: Gowda | पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

नयी दिल्ली, छह मई केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि देश भर में कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को 16 मई तक के लिए इस दवा का आवंटन कर दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1.03 करोड़ शीशियां प्रति माह कर दी गयी है जो पहले 38 लाख शीशियां प्रति माह थी।

उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “हर राज्य में रेमडेसिविर की जरूरत को देखते हुए और उसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, 16 मई, 2021 तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश में रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति होती रहे ताकि महामारी के इस समय में किसी मरीज को मुश्किल का सामना न करना पड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To ensure adequate availability, Remedisvir has been allotted till May 16: Gowda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे