समय आ गया है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें: गोयल

By भाषा | Published: December 4, 2021 11:13 PM2021-12-04T23:13:14+5:302021-12-04T23:13:14+5:30

Time has come for us to connect more with the world: Goyal | समय आ गया है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें: गोयल

समय आ गया है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें: गोयल

नयी दिल्ली, चार दिसंबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत का विदेश व्यापार अच्छी स्थिति में है और समय आ गया है कि भारत दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें।

मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों से महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया क्योंकि अर्थव्यवस्था तेजी से विकास के निरंतर दौर के लिए तैयार है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नयी दिल्ली में सीआईआई राष्ट्रीय परिषद की पांचवीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों के उत्थान में उद्योग की बहुत बड़ी भूमिका है।

मंत्री ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अगर हम अपने वाहन क्षेत्र को खोलते हैं, तो यह भारत के लिए अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक अवसर खोलेगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत अभी छह-सात देशों के साथ एफटीए वार्ता में लगा हुआ है।

गोयल ने कहा कि भारत का विदेश व्यापार बहुत अच्छी स्थिति में है।

व्यापार समझौतों में समायोजन की मांग करते हुए, ‘‘मेरा मानना ​​​​है कि यह समय है कि हम दुनिया के साथ और अधिक जुड़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Time has come for us to connect more with the world: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे