थ्री यूके ने 5जी नेटवर्क लगाने में तेजी लाने के लिये टीसीएस के साथ साझेदारी की

By भाषा | Updated: January 18, 2021 17:45 IST2021-01-18T17:45:10+5:302021-01-18T17:45:10+5:30

Three UK partnered with TCS to accelerate deployment of 5G network | थ्री यूके ने 5जी नेटवर्क लगाने में तेजी लाने के लिये टीसीएस के साथ साझेदारी की

थ्री यूके ने 5जी नेटवर्क लगाने में तेजी लाने के लिये टीसीएस के साथ साझेदारी की

नयी दिल्ली, 18 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ ब्रिटेन की अग्रणी मोबाइल नेटवर्क कंपनी थ्री यूके ने 5जी प्रौद्योगिकी शुरू करने में तेजी लाने के लिये साझेदारी की है। टीसीएस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

टीसीएस ने एक बयान में कहा, ‘‘टीसीएस को नयी पीढ़ी के कोर मोबाइल नेटवर्क की संरचना का प्रबंधन करने तथा 5जी रेडियो एक्सेस नेटर्वक के साथ उसका एकीकरण सुनिश्चित करने के लिये चुना गया है। इस काम में नयी जगहों पर लगाने के लिये कोर नेटवर्क की संरचना तैयार करना, स्थानों का उन्नयन करना, बेहतर प्रदर्शन का प्रबंधन करना और 3जी व 4जी की ट्यूनिंग में बदलाव करना शामिल है।’’

कंपनी ने कहा कि टीसीएस सॉफ्टवेयर संरचना की जांच करने की प्रक्रिया को तेज करेगा और मानव गलतियों को कम करेगा। इससे पहली बार में नेटवर्क की सही संरचना सुनिश्चित होगी।

टीसीएस इसके साथ ही 24 घंटे सातों दिन समूचे नेटवर्क में गलतियों को सुधारने और स्थल पर ही परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करायेगा। इस तरह के सुधारों से ग्राहकों को 5जी सेवाओं को त्वरित गति, सुरक्षित और अधिक विश्वसनीय तरीके से पहुंचाया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three UK partnered with TCS to accelerate deployment of 5G network

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे