मुजफ्फरनगर की तीन डिस्टिलियरी ने 2020-21 में 6.73 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पादन किया
By भाषा | Updated: July 26, 2021 12:41 IST2021-07-26T12:41:33+5:302021-07-26T12:41:33+5:30

मुजफ्फरनगर की तीन डिस्टिलियरी ने 2020-21 में 6.73 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पादन किया
मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई जिले की तीन डिस्टिलियरी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 6.73 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्पादन किया।
केंद्र सरकार ने कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए 2023 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य तय किया है।
मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने कहा कि तीन डिस्टिलरी ने 2020-21 के दौरान जिले में 6.73 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया।
त्रिवेणी एल्को ने 4.30 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन किया, जबकि टिकौला चीनी मिल और मंसूरपुर डिस्टिलरी का उत्पादन क्रमशः 1.12 करोड़ लीटर और 1.31 करोड़ लीटर रहा।
प्रकाश ने कहा कि इन इकाइयों की इथेनॉल उत्पादन क्षमता 10.97 करोड़ लीटर प्रति वर्ष है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।