उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं : मंत्री

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:09 IST2021-11-11T20:09:26+5:302021-11-11T20:09:26+5:30

There is no shortage of fertilizers in Uttar Pradesh: Minister | उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं : मंत्री

उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं : मंत्री

मथुरा, 11 नवंबर उत्तर प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं है और जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि महीने के अंत तक राज्य में छह लाख टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हो जाएगा।

मंत्री ने कहा कि दो लाख टन फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हो गया है, 1.5 लाख टन पारगमन के के रास्ते में है जो शीघ्र ही पहुंच जाएगा और बाकी उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

मंत्री ने कहा कि राज्य में 4.48 लाख टन फास्फेटिक उर्वरक, 2.86 लाख टन डीएपी, 1.62 लाख टन एनपीके का बफर स्टॉक पहले से ही उपलब्ध है।

मंत्री ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और 79 व्यापारियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं.

शाही ने अलीगढ़ से आगरा जाते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘जमाखोरी के खिलाफ निवारक कार्रवाई ने उर्वरकों की उपलब्धता का मार्ग प्रशस्त किया है।’’

उन्होंने किसानों को अफवाहों से गुमराह न होने की सलाह दी है।

मंत्री ने कहा कि जमाखोरी में लगे 79 दुकानदारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं, जबकि 175 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि 198 दुकानदारों को चेतावनी दी गई है और 47 दुकानदारों पर बिक्री पर प्रतिबंध भी जारी किया गया है.

मंत्री ने खुलासा किया कि न केवल आठ दुकानों को सील किया गया है बल्कि एक दुकानदार को उर्वरक अधिक दर पर बेचने के आरोप में जेल भेजा गया है।

मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं को लागू करके किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास शुरू कर दिए थे।

उन्होंने किसानों के उत्थान के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में किसान सम्मान निधि योजना से न केवल अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं, बल्कि योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 86 लाख किसानों के ऋण माफ किए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 37,500 किसानों से 2.43 लाख टन धान खरीदा जा चुका है और खरीद का काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no shortage of fertilizers in Uttar Pradesh: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे