विदेशी बाजारों में नरमी के रुख से स्थानीय बाजार में तेल तिलहनों के भाव टूटे

By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:21 IST2021-04-28T19:21:44+5:302021-04-28T19:21:44+5:30

The softening trend in foreign markets has broken the prices of oilseeds in the local market. | विदेशी बाजारों में नरमी के रुख से स्थानीय बाजार में तेल तिलहनों के भाव टूटे

विदेशी बाजारों में नरमी के रुख से स्थानीय बाजार में तेल तिलहनों के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली और सीपीओ सहित विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में गिरावट आने से स्थानीय तेल तिलहनों के भाव भी दबाव में आ गये जिससे विभिन्न तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि सरसों तिलहन में जहां 50 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई वहीं सरसों दादरी तेल 200 रुपये की हानि के साथ 14,300 रुपये क्विन्टल रह गया। सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव भी 30-30 रुपये की हानि के साथ बंद हुए।

कोरोना महामारी के बीच विदेशों में हल्के तेलों की मांग को देखते हुए सोयाबीन दाना और लूज जैसे तिलहन फसलों की कीमत पूर्ववत बने रहे जबकि विदेशों में गिरावट के बीच मांग प्रभावित होने से सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल के भाव घटकर क्रमश: 15,400 रुपये, 15,100 रुपये और 14,250 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये।

इसी प्रकार मूंगफली दाना, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत भी क्रमश: 100 रुपये, 200 रुपये और 30 रुपये की गिरावट दर्शाते बंद हुए। कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), पामोलीन दिल्ली और कांडला के भाव में भी क्रमश: 150 रुपये, 100 रुपये और 100 रुपये की गिरावट आई।

अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,050 - 7,100 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 6,385 - 6,430 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,495 - 2,555 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,135 -2,215 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,315 - 2,345 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,250 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,600 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,100 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,100 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,200 - 7,300 रुपये: सोयाबीन लूज 7,100 - 7,150 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The softening trend in foreign markets has broken the prices of oilseeds in the local market.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे