रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे बढ़कर करीब एक माह के उच्च स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: May 3, 2021 22:00 IST2021-05-03T22:00:27+5:302021-05-03T22:00:27+5:30

The rupee recovered from the initial fall and rose 14 paise to a one-month high. | रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे बढ़कर करीब एक माह के उच्च स्तर पर पहुंचा

रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे बढ़कर करीब एक माह के उच्च स्तर पर पहुंचा

मुंबई, तीन मई वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में आई गिरावट के बाद सोमवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर को मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ करीब एक माह के उच्च स्तर यानी प्रति डॉलर 73.95 रुपये पर बंद हुआ।

कच्चा तेल कीमतों में गिरावट और सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों की वजह से रुपये की आरंभिक हानि लुप्त हो गई।

घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक गिरावट की वजह से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर 74.25 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर एक समय 74.33 तक नीचे चली गयी।

शेयर बाजार में सुधार, सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के आने और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से दोपहर में रुपया आरंभिक हानि से उबरता दिखा और 73.90 रुपये की ऊंचाई छूने के बाद 73.95 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह छह अप्रैल के बाद का सर्वोच्च बंद स्तर है।

उधर, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की बाजार स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 91.15 अंक रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.63 प्रतिशत टूटकर 66.34 डालर प्रति बैरल रह गया।

आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अप्रैल माह में 55.5 पर रहा जो कि मार्च के 55.4 के मुकाबले मामूली ऊंचा रहा। पीएमआई के आंकड़ों में 50 से ऊपर के अंक से तात्पर्य विस्तार से होता है जबकि इससे नीचे गिरावट को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee recovered from the initial fall and rose 14 paise to a one-month high.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे