डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 पर लगभग अपरिवर्तित

By भाषा | Updated: February 16, 2021 19:48 IST2021-02-16T19:48:46+5:302021-02-16T19:48:46+5:30

The rupee is almost unchanged at 72.69 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 पर लगभग अपरिवर्तित

डॉलर के मुकाबले रुपया 72.69 पर लगभग अपरिवर्तित

नयी दिल्ली, 16 फरवरी घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच विदेशी-विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की हानि के साथ 72.69 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में रुपय की विनिमय दर प्रति डालर 72.64 पर खुलने के बाद दिन में 72.63 और 72.85 के दायर में रही। रुपया अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले एक पैसे की हानि के साथ 72.69 पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को 72.68 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत घटकर 90.21 रह गया।

रिलायंस सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि आयातकों की ओर से डालर की मांग बढ़ी होने के कारण वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डालर की नरमी का असर बराबर हो गया इस लिए डालर-रुपया पिनिमय दर करीब करीब पिछले स्तर पर बनी रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.96 अंक की हानि के साथ 52,104.17 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,234.15 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत घटकर 63.24 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee is almost unchanged at 72.69 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे