डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.77 पर

By भाषा | Updated: May 25, 2021 20:03 IST2021-05-25T20:03:07+5:302021-05-25T20:03:07+5:30

The rupee gained 19 paise to 72.77 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.77 पर

डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.77 पर

मुंबई, 25 मई प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष अमेरिकी मुद्रा में नरमी के के बीच मंगलवार को रुपये की विनिमय दर 19 पैसे की मजबूती के साथ 72.77 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 72.85 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.75 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तथा 72.87 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया।

अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में 19 पैसे की बढ़त के साथ 72.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 72.96 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.61 पर आ गया।

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.12 डॉलर प्रति बैरल पर था बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 14.37 अंक की नाम मात्र की गिरावट के साथ 50,637.53 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 585.36 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के घटते मामलों की वजह से रुपये को मजबूती प्राप्त हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee gained 19 paise to 72.77 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे