शेयर बाजारों में नये रिकार्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स पहली बार 59,000 के पार पहुंचा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:13 IST2021-09-16T19:13:17+5:302021-09-16T19:13:17+5:30

The process of making new records in the stock markets continues, Sensex crossed 59,000 for the first time | शेयर बाजारों में नये रिकार्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स पहली बार 59,000 के पार पहुंचा

शेयर बाजारों में नये रिकार्ड बनाने का सिलसिला जारी, सेंसेक्स पहली बार 59,000 के पार पहुंचा

मुंबई, 16 सितंबर देश के शेयर बाजारों में नये रिकार्ड बनाने का सिलसिला जारी है। सरकार के विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को बाजार में खरीदारी का जोर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 417.96 अंक उछलकर पहली बार 59,000 अंक के पार बंद हुआ।

शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 59,141.16 के नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,204.29 अंक की ऊंचाई को छू गया था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63 प्रतिशत मजबूत होकर नई ऊंचाई 17,629.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नई रिकार्ड ऊंचाई 17,644.60 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में 7.34 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसके अलावा, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और डा. रेड्डीज शामिल हैं। इनमें 1.32 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सुधारो के साथ देश के शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। बाजार में बृहस्पतिवार को आयी तेजी का मुख्य कारण बैंकों खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जोरदार लिवाली रही। बैंक क्षेत्र में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसका प्रमुख कारण अब तक बैंक क्षेत्र उसकी संपत्ति गुणवत्ता को लेकर मौजूदा तेजी में पूरी तरह शामिल नहीं हो पाया। लेकिन अब इस क्षेत्र के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन में संपत्ति से जुड़े शेयरों में गिरावट के कारण एशियाई शेयर बाजारों में नरमी रही। हालांकि यूरोपीय बाजारों में तेजी का रुख रहा।’’

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) के परिचालन में आने से पहले ही बैंकों ने तेजड़ियों को उनके शास्त्रागार में काफी कुछ दे दिया है। इससे बाजार रिकार्ड 59,000 के ऊपर पहुंचा...।’’

क्षेत्रवार सूचकांकों में बीएसई बैंक सूचकांक सर्वाधिक 2.12 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद ऊर्जा, वित्त, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाले क्षेत्र, तेल एवं गैस सूचकांकों में तेजी रही। वहीं धातु, प्रौद्योगिकी, आईटी तथा मूल सामग्री से जुड़े सूचकांक नुकसान में रहें।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत मजबूत हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, सियोल, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहें। हालांकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे फिसलकर 73.52 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहें। उन्होंने बुधवार को 232.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The process of making new records in the stock markets continues, Sensex crossed 59,000 for the first time

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे