डीबीटी के जरिये की जाने वाली लेन-देन संख्या 37 प्रतिशत बढ़कर 3.9 करोड़ पर पहुंची : गर्ग

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:33 IST2021-07-16T21:33:00+5:302021-07-16T21:33:00+5:30

The number of transactions done through DBT has increased by 37 percent to 39 million: Garg | डीबीटी के जरिये की जाने वाली लेन-देन संख्या 37 प्रतिशत बढ़कर 3.9 करोड़ पर पहुंची : गर्ग

डीबीटी के जरिये की जाने वाली लेन-देन संख्या 37 प्रतिशत बढ़कर 3.9 करोड़ पर पहुंची : गर्ग

मुंबई 16 जुलाई प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना (डीबीटी) के जरिये की जाने वाली लेन-देन संख्या 2020 के 2.8 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष अबतक 37 प्रतिशत बढ़कर 3.9 लाख करोड़ पर पहुंच गई। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी सौरभ गर्ग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गर्ग ने इकोनॉमिक टाइम्स अखबार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि डीबीटी के जरिये की जाने वाली लेनदेन संख्या 2020 से लेकर अबतक 37 प्रतिशत बढ़कर 3.9 लाख करोड़ पर पहुंच गई है।

इसी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र ने डीबीटी योजना के तहत इस साल अब तक 68,903 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की है। उन्होंने इस संबंध में हालांकि कोई अधिक जानकारी या पिछले आंकड़े नहीं दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तीय समावेशन की दिशा में कई कदम उठाए हैं। विशेष रूप से बैंक खाता खोलने के अभियान के लिए जिससे अब 42 करोड़ खाते खोलने में मदद मिली है।

उल्लेखनीय है कि डीबीटी से नकद लाभ को सीधे लाभार्थी के खाते में जमा करना सुनिश्चित होता है। इसके जरिये धनराशि को अन्‍यत्र भेजने से मुक्ति मिलती है और दक्षता बढ़ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of transactions done through DBT has increased by 37 percent to 39 million: Garg

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे