आईबीएफ का नाम बदला जाएगा, स्ट्रीमिंग सेवाएं आएंगी दायरे में

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:37 IST2021-05-27T20:37:47+5:302021-05-27T20:37:47+5:30

The name of IBF will be changed, streaming services will come in the realm | आईबीएफ का नाम बदला जाएगा, स्ट्रीमिंग सेवाएं आएंगी दायरे में

आईबीएफ का नाम बदला जाएगा, स्ट्रीमिंग सेवाएं आएंगी दायरे में

नयी दिल्ली, 27 मई प्रसारकों का सर्वोच्च संगठन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (आईबीएफ) अपने दायरे का विस्तार कर उसमें डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं को शामिल कर रहा है और उसका नाम बदलकर इंडिया ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (आईबीडीएफ) कर दिया जाएगा।

इस कदम के साथ प्रसारक और ओटीटी (ओवर द टॉप) सेवाएं एक संगठन के अधीन आ जाएंगी। महामारी के बाद से ओटीटी सेवाओं के दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

एक बयान में कहा गया कि आईबीएफ इसके लिए डिजिटल मीडिया के सभी मामलों से निपटने के लिए अपने पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी इकाई का गठन करने की प्रक्रिया में है।

साथ ही आईबीएफ डिजिटल ओटीटी सेवाओं के लिए डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल (डीएमसीआरसी) के नाम से एक स्व नियामकीय इकाई का भी गठन करेगा।

आईबीएफ के अध्यक्ष के माधवन ने कहा, "विविधीकरण से फाउंडेशन को देश में ओटीटी सेवाएं देने वाले अपने सदस्यों के लिए विकास के मौके तलाशने में मजबूती मिलेगी और वह यह भी सुनिश्चित करेगा कि इस संयुक्त इकाई के तहत प्रसारण एवं डिजिटल क्षेत्र दोनों में ओटीटी सेवाओं का एक मजबूत सामूहिक प्रतिनिधित्व हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The name of IBF will be changed, streaming services will come in the realm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे