पूंजीगत वस्तुओं पर अंतर-मंत्रालयी समिति की पहली बैठक हुई

By भाषा | Updated: December 17, 2020 16:44 IST2020-12-17T16:44:00+5:302020-12-17T16:44:00+5:30

The first meeting of the Inter-Ministerial Committee on Capital Goods was held | पूंजीगत वस्तुओं पर अंतर-मंत्रालयी समिति की पहली बैठक हुई

पूंजीगत वस्तुओं पर अंतर-मंत्रालयी समिति की पहली बैठक हुई

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर भारत के पूंजीगत वस्तु क्षेत्र को मजबूत करने के लिए गठित अंतर-मंत्रालयी समिति की पहली बैठक बुधवार को हुई। सरकार ने पिछले महीने इस समिति का गठन किया था।

समिति की अध्यक्षता कर रहे भारी उद्योग सचिव अरुण अरुण गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में आने वाली बाधाओं का जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि समिति प्रौद्योगिकी विकास, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, परीक्षण बुनियादी ढांचे, कौशल प्रशिक्षण, वैश्विक मानकों और सीमा शुल्क से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगी।

गोयल ने सीआईआई पूंजीगत वस्तु सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के बारे में खासतौर से बात की जाए और सरकार यही करने की कोशिश कर रही है।

समिति की हर तीन महीने में बैठक होगी, जिसमें संबंधित मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first meeting of the Inter-Ministerial Committee on Capital Goods was held

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे