दूरसंचार विभाग संभवत: इस सप्ताह स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी करेगा

By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:34 IST2021-01-05T23:34:36+5:302021-01-05T23:34:36+5:30

The Department of Telecommunications will probably issue notice for spectrum auction this week. | दूरसंचार विभाग संभवत: इस सप्ताह स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी करेगा

दूरसंचार विभाग संभवत: इस सप्ताह स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी करेगा

नयी दिल्ली, पांच जनवरी दूरसंचार विभाग के इस सप्ताह आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये नोटिस जारी कर देने की संभावना है। इस नोटिस में स्पेक्ट्रम नीलामी के लिये समयसीमा और बोली के नियमों के बारे बताया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 17 दिसंबर 2020 को आधार मूल्य पर 3.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,251.25 मेगाहट्र्ज (एमएचजैड) स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

दूरसंचार विभाग इस नीलामी के लिये दिसंबर में ही आवेदन आमंत्रित करने के वास्ते नोटिस जारी करने वाला था लेकिन शीर्ष प्राधिकरण के समक्ष आपात कार्य आने की वजह से इसमें देरी हो गई।

दूरसंचार विभाग के अधिकारी ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘आवेदन आमंत्रण के लिये नोटिस (एनआईए) करीब करीब तैयार है, यह इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Department of Telecommunications will probably issue notice for spectrum auction this week.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे