Thane: लो जी सौगात?, जल टैक्सी सेवा से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंचे!, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-समय और पैसा की बचत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 11:10 IST2024-11-18T11:09:25+5:302024-11-18T11:10:24+5:30

बाहरी यातायात का मार्ग परिवर्तित हो जाएगा तथा महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी।

Thane Take gift water taxi service people reach Navi Mumbai International Airport from anywhere in Mumbai in 17 minutes Minister Nitin Gadkari said saving time money | Thane: लो जी सौगात?, जल टैक्सी सेवा से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंचे!, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-समय और पैसा की बचत

file photo

Highlights20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।हवाई अड्डे का परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।हवाई अड्डे के पास ‘जेटी’ का निर्माण पहले ही किया जा चुका है।

Thane: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा से लोग मुंबई में कहीं से भी आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे। इससे यात्रा का समय कम होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रविवार रात महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने मुंबई तथा ठाणे में संपर्क में बदलाव लाने और यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के मकसद से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को रेखांकित किया। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।

नवी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मुंबई के किसी भी हिस्से से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने में ‘‘केवल 17 मिनट ’’ लगेंगे। मंत्री ने कहा कि इस पहल का समर्थन करने के लिए हवाई अड्डे के पास ‘जेटी’ का निर्माण पहले ही किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई और ठाणे के आसपास के विशाल समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर हम यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं।’’ मुंबई और पुणे में यातायात संबंधी समस्याओं पर गडकरी ने नयी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उल्लेख किया। इसके पूरी तरह शुरू हो जाने पर बाहरी यातायात का मार्ग परिवर्तित हो जाएगा तथा महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी।

Web Title: Thane Take gift water taxi service people reach Navi Mumbai International Airport from anywhere in Mumbai in 17 minutes Minister Nitin Gadkari said saving time money

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे