Tejashwi Yadav: कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो?, तेजस्वी यादव ने कहा- गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया नहीं खाए!

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2024 15:09 IST2024-07-08T15:08:29+5:302024-07-08T15:09:15+5:30

Tejashwi Yadav:आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे हैं। 

Tejashwi Yadav told We ask you question name one vegetable which is less than Rs 45 per kg? attacked on rising inflation see video | Tejashwi Yadav: कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो?, तेजस्वी यादव ने कहा- गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया नहीं खाए!

photo-ani

Highlightsकीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है।पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है।

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में बढ़ते अपराध, लगातार धराशायी होते पुल को लेकर लगातार एनडीए सरकार को घेरने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और बिहार की सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट माध्यम से महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा है कि कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो? आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे हैं। 

उन्होंने आगे लिखा है कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल, घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है।

सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है? जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। जो आलू 4-5 रुपए किलो मिला था आज 45 रुपए किलो मिल रहा है। सारी चीज 100 के पार चली गई है। इतनी महंगाई में गरीबों का गुजर-बसर कैसे चल रहा है? ये सोचने वाला कोई नहीं है। सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

Web Title: Tejashwi Yadav told We ask you question name one vegetable which is less than Rs 45 per kg? attacked on rising inflation see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे