प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, ट्रिप्स से छूट पर सदस्य देशों में बातचीत का इंतजार: डब्ल्यूटीओ प्रमुख

By भाषा | Updated: May 12, 2021 23:33 IST2021-05-12T23:33:29+5:302021-05-12T23:33:29+5:30

Technology transfer, exemptions from TRIPS await talks in member countries: WTO chief | प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, ट्रिप्स से छूट पर सदस्य देशों में बातचीत का इंतजार: डब्ल्यूटीओ प्रमुख

प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, ट्रिप्स से छूट पर सदस्य देशों में बातचीत का इंतजार: डब्ल्यूटीओ प्रमुख

नयी दिल्ली 12 मई विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख नगोजी ओकोंजो-इवेला ने बुधवार को कहा कि संगठन कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े व्यापार संबंधी पहलुओं (ट्रिप्स) के कुछ प्रावधानों से अस्थाई तौर पर छूट दिये जाने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर डब्ल्यूटीओ सदस्य देशों के बीच बातचीत शुरु होने और किसी नतीजे पर पहुंचने का इन्तजार कर रहा हैं।

डब्ल्यूटीओ प्रमुख ने कहा कि अमेरिका की तरफ से ट्रिप्स प्रावधानों से छूट देने के प्रस्ताव का समर्थन करने की घोषणा के बाद न्यूजीलैंड और यूरोपियन संघ ने भी इस पर बातचीत करने की इच्छा जताई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अक्टूबर 2020 में कोरोना वैक्सीन और संबंधित इलाज को ट्रिप्स के विभिन्न प्रावधानों से मुक्त करने के लिये डब्ल्यूटीओ में प्रस्ताव रखा था। ट्रिप्स समझौता वर्ष 1995 में प्रभाव में आया था। इसके तहत उत्पादों के कापीराइट, औद्योगिक डिजाइन, पेटेंट और व्यापार संबंधी गोपनीय सूचना से जुड़े बौद्विक संपदा अधिकारों की सुरक्षा का समझौता किया गया है।

इवेला ने ट्रिप्स और तकनीक स्थांतरण पर छूट देने के प्रस्ताव पर कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों के आपस में बातचीत करने और बेहतर परिणाम निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि प्रस्तावित ट्रिप्स समझौता कोरोना वैक्सीन को सभी देशों को उपलब्ध कराने का केवल एक पहलू है। इसके अलावा इसमें देशों के बीच निर्यात और आयात प्रतिबंध समेत उत्पादन में वृद्धि करने जैसे पहलू भी शामिल हैं जो वैक्सीन की आपूर्ति में बाधा पंहुचा सकती है।

प्रमुख ने उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है, हम बातचीत करेंगे और एक व्यावहारिक व्यवस्था के साथ सामने आएंगे जो सभी सदस्य देशों के लिए संतोषजनक होगी। सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए इन पेहलुओं का ध्यान रखना बेहद जरुरी है।’’

महानिदेशक ने इस दौरान अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन का निर्यात करने के लिए भारत की प्रशंसा भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Technology transfer, exemptions from TRIPS await talks in member countries: WTO chief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे