टीसीएस 18 दिसंबर से 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:33 IST2020-12-09T23:33:42+5:302020-12-09T23:33:42+5:30

TCS to repurchase shares worth Rs 16,000 crore from December 18 | टीसीएस 18 दिसंबर से 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद

टीसीएस 18 दिसंबर से 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की करेगी पुनर्खरीद

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस की(टीसीएस) की 16,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद 18 दिसंबर 2020 से शुरू होकर एक जनवरी 2021 तक चलेगी।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी के शेयरधारकों ने टीसीएस के पात्र शेयरधारकों से 5,33,33,333 शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी पिछले महीने दे दी थी। इसके लिए कंपनी प्रति शेयर 3,000 रुपये का भुगतान करेगी जिनका कुल भुगतान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो सकता।

कंपनी ने कहा कि सेबी के प्रतिभूति पुनर्खरीद विनियम 2018 के मुताबिक वह पात्र शेयरधारकों को 15 दिसंबर से पहले पेशकश पत्र भेज देगी। शेयर के मूल्य का भुगतान 28 नवंबर 2020 की बंद कीमत के अनुरूप किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सौदों के निपटान की अंतिम तारीख 12 जनवरी होगी।

इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अन्य प्रमुख कंपनी विप्रो भी 400 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 9,500 करोड़ रुपये मूल्य तक के शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TCS to repurchase shares worth Rs 16,000 crore from December 18

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे