तत्व चिंतन फार्मा को आईपीओ में 4.51 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए

By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:13 IST2021-07-16T22:13:26+5:302021-07-16T22:13:26+5:30

Tattva Chintan Pharma receives 4.51x more applications in IPO | तत्व चिंतन फार्मा को आईपीओ में 4.51 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए

तत्व चिंतन फार्मा को आईपीओ में 4.51 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए

नयी दिल्ली 16 जुलाई विशेष रासायनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी, तत्व चिंतन फार्मा केम की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को 4.51 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई।

एक्सचेंजों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,47,08,655 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई। जबकि पेशकश पर 32,61,882 शेयर ही रखे गए हैं। इस प्रकार बिक्री के लिए रखे गये शेयरों की तुलना में 4.51 गुना अधिक अभिदान मिला है।

एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार पात्र संस्थागत निवेशक (क्यूआईबी) को 50 प्रतिशत, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए तय शेयरों में 1.14 गुना अधिक और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) के आरक्षित शेयरों के लिये 8.24 गुना अधिक आवेदन मिले।

इस 500 करोड़ रुपये तक की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में 225 करोड़ रुपये के नए शेयर और 275 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के शेयर बेचे जा रहे हैं। आईपीओ 20 जुलाई को बंद होगा।

आवेदन मूल्य 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया है। तत्व चिंतन फार्मा केम ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए।

वडोदरा स्थित यह कंपनी, एक विशेष रासायन निर्माण कंपनी है। कंपनी अपने अधिकांश उत्पादों का निर्यात करती है। अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन सहित 25 से अधिक देशों में उसका माल जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tattva Chintan Pharma receives 4.51x more applications in IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे