टाटा स्टील बीएसएल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,837 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:32 IST2021-10-19T22:32:55+5:302021-10-19T22:32:55+5:30

Tata Steel BSL net profit up five times at Rs 1,837 crore in September quarter | टाटा स्टील बीएसएल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,837 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टील बीएसएल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 1,837 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर टाटा स्टील बीएसएल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पांच गुना उछलकर 1,837.03 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 341.71 करोड़ रुपये था।

टाटा स्टील बीएसएल की कुल आय सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 8,329.68 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,545.35 करोड़ रुपये थी।

उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील ने 18 मई, 2018 को भूषण स्टील लि. का अपनी पूर्ण अनुषंगी इकाई बामनीपाल स्टील लि. के जरिये अधिग्रहण किया था। बाद कंपनी का नाम टाटा स्टील बीएसएल लि. कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel BSL net profit up five times at Rs 1,837 crore in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे