टाटा पावर सोलर को 945 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये मिला स्वीकृति पत्र

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:20 IST2021-12-01T17:20:49+5:302021-12-01T17:20:49+5:30

Tata Power Solar gets approval letter for Rs 945 crore project | टाटा पावर सोलर को 945 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये मिला स्वीकृति पत्र

टाटा पावर सोलर को 945 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये मिला स्वीकृति पत्र

नयी दिल्ली, 30 नवंबर टाटा पावर सोलर को सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) से सौर ऊर्जा और बैटरी भंडारण परियोजना के लिये 945 करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र मिला है।

सेकी की परियोजना के तहत टाटा पावर की पूर्ण अनुषंगी टाटा पावर सोलर सिस्ट्मस लि. 100 मेगावॉट क्षमता की ईपीसी (इंजीनियरिंग खरीद निर्माण) सौर परियोजना लगाएगी। इसके साथ 120 मेगावॉट घंटा (एमडब्ल्यूएच) क्षमता का बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली भी स्थापित करेगी।

बयान के अनुसार, यह अनुबंध 945 करोड़ रुपये का है। परियोजना का क्रियान्वयन 18 महीने में किया जाएगा।

ये परियोजनाएं सेकी की छत्तीसगढ़ में स्थित परियोजना स्थलों पर लगायी जाएंगी।

कंपनी के अनुसार, इसके साथ टाटा पावर सोलर की ग्रिड से जोड़ा जाने वाला ईपीसी ऑर्डर अब 4,400 मेगावॉट क्षमता का हो गया है। इसका अनुमानित मूल्य 9,000 करोड़ रुपये के करीब है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Power Solar gets approval letter for Rs 945 crore project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे