Tata Motors-Yes Bank: टाटा मोटर्स और यस बैंक को नोटिस, क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2024 17:52 IST2024-05-01T17:52:12+5:302024-05-01T17:52:51+5:30

Tata Motors-Yes Bank: सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 73 के तहत कर के कम भुगतान और अधिक क्रेडिट के करण कर मांग की गई है।

Tata Motors-Yes Bank Tax demand notice of Rs 25 crore given Tata Motors Yes Bank received GST notice, fined Rs 6-87 lakh | Tata Motors-Yes Bank: टाटा मोटर्स और यस बैंक को नोटिस, क्या है कारण

सांकेतिक फोटो

Highlightsएक मई, 2024 को कंपनी को मिला। राशि 14,25,68,173 रुपये है, जिसमें 9,14,15,704 रुपये ब्याज और 1,42,56,815 रुपये जुर्माना है।आदेश के कारण कंपनी की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा।

Tata Motors-Yes Bank: टाटा मोटर्स लिमिटेड को कर का कम भुगतान करने तथा अधिक क्रेडिट लेने के कारण जुर्माना और ब्याज सहित करीब 25 करोड़ रुपये का कर मांग का नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 30 अप्रैल, 2024 को बिक्री कर अधिकारी वर्ग II/एवीटीओ वार्ड 204 (जोन 11) दिल्ली द्वारा एक आदेश पारित किया गया। यह एक मई, 2024 को कंपनी को मिला। इसमें सीजीएसटी/एसजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 73 के तहत कर के कम भुगतान और अधिक क्रेडिट के करण कर मांग की गई है।’’

कर राशि 14,25,68,173 रुपये है, जिसमें 9,14,15,704 रुपये ब्याज और 1,42,56,815 रुपये जुर्माना है। टाटा मोटर्स ने कहा, ‘‘ कंपनी आदेश पर गौर कर रही है और अपील दायर करने के अधिकार का इस्तेमाल करेगी। इस आदेश के कारण कंपनी की वित्तीय और परिचालन गतिविधियों पर कोई असर नहीं होगा।’’

यस बैंक को मिला जीएसटी नोटिस, 6.87 लाख रुपये का लगा जुर्माना

यस बैंक को दो जीएसटी मांग नोटिस मिले हैं, जिनमें 6.87 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभागों ने क्रमशः 5.05 लाख रुपये और 1.81 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ बैंक को मणिपुर और पंजाब के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 30 अप्रैल, 2024 को दो नोटिस मिले।

इसमें ब्याज सहित इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) को वापस करने के अलावा क्रमशः 5,05,940 रुपये और 1,81,623 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया कि कर और ब्याज की मांग वर्तमान में बैंक पर लागू भौतिक सीमा से कम है। बैंक ने कहा, ‘‘उक्त नोटिस से उसकी वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है।’’ बैंक इन नोटिस के विरुद्ध अपील करेगा।

 

Web Title: Tata Motors-Yes Bank Tax demand notice of Rs 25 crore given Tata Motors Yes Bank received GST notice, fined Rs 6-87 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे