भारत, यूएई के बीच व्यापार, निवेश संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:35 IST2021-09-23T19:35:35+5:302021-09-23T19:35:35+5:30

Talks on strengthening trade, investment ties between India, UAE | भारत, यूएई के बीच व्यापार, निवेश संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत

भारत, यूएई के बीच व्यापार, निवेश संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत

नयी दिल्ली, 23 सितंबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जेयोदी के साथ बैठक की तथा द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने भारत-यूएई के बीच मजबूत आर्थिक और वाणिज्यिक जुड़ाव तथा व्यापक रणनीतिक भागीदारी पर चर्चा की। यह भागीदारी द्विपक्षीय संबंधों को बहुआयमी बना रही है।

अल जेयोदी की अगुवाई में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत में मौजूदा व्यापार और निवेश संबंधों समेत द्विपक्षीय आर्थिक रिश्ते को मजबूत बनाने के मकसद से भारत आया हुआ है।

दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर पहले दौर की बातचीत जारी है।

बयान के अनुसार, ‘‘उच्च स्तरीय कोविड-महामारी के दौरान भी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को बताती है।’’

उल्लेखनीय है कि भारत और यूएई ने बुधवार को औपचारिक रूप से सीईपीए पर बातचीत शुरू की। इस बातचीत को दिसंबर तक निष्कर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य है। इस पहल का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है।

दोनों देश आंतरिक कानूनी प्रक्रियाओं और मंजूरी के बाद अगले साल मार्च में औपचारिक समझौता यानी व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) पर गौर कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Talks on strengthening trade, investment ties between India, UAE

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे