सरकार, कॉरपोरेट जगत की निर्णय प्रक्रिया में संवहनीयता बेहद महत्वपूर्ण: गोयल

By भाषा | Updated: December 17, 2020 21:32 IST2020-12-17T21:32:04+5:302020-12-17T21:32:04+5:30

Sustainability is very important in the decision-making process of the government, the corporate world: Goyal | सरकार, कॉरपोरेट जगत की निर्णय प्रक्रिया में संवहनीयता बेहद महत्वपूर्ण: गोयल

सरकार, कॉरपोरेट जगत की निर्णय प्रक्रिया में संवहनीयता बेहद महत्वपूर्ण: गोयल

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को कहा कि देश में सरकार और कॉरपोरेट क्षेत्र की निर्णय लेने की प्रक्रिया में संवहनीयता या टिकाऊपन महत्वपूर्ण घटक बन गया है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि सतत विकास आने वाले वर्षों में विकास के पैमाने और गति को बढ़ाएगा।

वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो कॉन्फेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे।

गोयल ने आगे कहा कि मौजूदा हालात विभिन्न प्रथाओं और प्रक्रियाओं को नया रूप देने का एक बेहतरीन मौका है।

उन्होंने ने जोर देकर कहा, ‘‘ऐसा करते समय संवहनीयता वह आत्मनियंत्रण है, जो भविष्य में हमारी योजनाओं, निर्णयों और कार्यों का मार्गदर्शन करेगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत भारत विनिर्माण केंद्र बनने और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मंत्री ने कहा कि एमएसएमई के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किए बिना यह संभव नहीं है।

इस कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की आर्थिक नीति का उद्देश्य न सिर्फ आत्मनिर्भरता लाना है, बल्कि सभी क्षेत्रों को टिकाऊ बनाना भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sustainability is very important in the decision-making process of the government, the corporate world: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे