सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा
By भाषा | Updated: December 13, 2021 11:45 IST2021-12-13T11:45:06+5:302021-12-13T11:45:06+5:30

सुप्रिया लाइफसाइंस का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड ने 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए बोली की प्रक्रिया 15 दिसंबर को होगी।
पहले कंपनी बिक्री के लिए 1000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने वाली थी लेकिन बाद में उसे घटाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया गया।
सुप्रिया लाइफसाइंस सक्रिय दवा घटकों के विनिर्माण एवं आपूर्ति क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनियों में से एक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।