सन फार्मा की अमेरिकी इकाइयां प्रतिस्पर्धा रोधी मामला निपटाने को 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगी

By भाषा | Published: November 5, 2021 11:05 PM2021-11-05T23:05:06+5:302021-11-05T23:05:06+5:30

Sun Pharma's US units to pay $85 million to settle anti-competitive case | सन फार्मा की अमेरिकी इकाइयां प्रतिस्पर्धा रोधी मामला निपटाने को 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगी

सन फार्मा की अमेरिकी इकाइयां प्रतिस्पर्धा रोधी मामला निपटाने को 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका स्थित उसकी दो अनुषंगी कंपनियों ने अमेरिका में जेनेरिक दवाओं के मूल्य निर्धारण के संबंध में प्रतिस्पर्धारोधी कानून के तहत दायर मुकदमे को निपटाने के लिए वादी के साथ समझौता किया है। ये कंपनियां अपने खिलाफ दावों के समाधान कुल 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगी।

सन फार्मा ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘टैरो फार्मास्युटिकल्स यूएसए, इंक और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, इंक. ने अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में चल रहे जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स मूल्य प्रतिस्पर्धारोधी मुकदमे के मामले में प्रत्यक्ष खरीदार के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

निपटान समझौतों की शर्तों के तहत, अनुषंगी कंपनियां उनके खिलाफ दावों को वापस लेने के लिए कुल 8.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sun Pharma's US units to pay $85 million to settle anti-competitive case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे