सुमितोमो समूह 2.5 अरब डॉलर में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट का अधिग्रहण करेगा

By भाषा | Updated: July 6, 2021 18:55 IST2021-07-06T18:55:38+5:302021-07-06T18:55:38+5:30

Sumitomo Group to acquire Fullerton India Credit for $2.5 billion | सुमितोमो समूह 2.5 अरब डॉलर में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट का अधिग्रहण करेगा

सुमितोमो समूह 2.5 अरब डॉलर में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट का अधिग्रहण करेगा

मुंबई, छह जुलाई विविध क्षेत्रों से जुड़े जापानी समूह सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने मंगलवार को 2.5 अरब अमेरिकी डालर में फुलर्टन फाइनेंशियल सर्विसेज होल्डिंग्स की गैर बैंकिंग शाखा फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया।

फुलर्टन फाइनेंशियल सर्विसेज सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

जापानी अधिग्रहणकर्ता ने अपने बयान में सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया, लेकिन बाजार सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुमितोमो समूह पहले चरण में 74.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए लगभग दो अरब अमेरिकी डालर का भुगतान करेगा, और शेष हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 50 करोड़ रुपये का भुगतान दूसरे चरण में किया जाएगा।

मौजूदा विनिमय दर पर सौदे की कीमत करीब 18,550 करोड़ रुपये होगी।

फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी एक गैर-बैंकिंग ऋणदाता है और फुलर्टन होल्डिंग्स के पूर्ण स्वामित्व में है। इसने 2007 में भारत में परिचालन शुरू किया था और इस समय इसकी 629 शाखाएं हैं, 13,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है और इसने 23 लाख खुदरा और छोटे कारोबारियों को कर्ज दिया है।

सुमितोमो ने कहा कि इस अधिग्रहण से उसे भारत की वृद्धि यात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा और पूरे एशिया में उसकी डिजिटल पहुंच मजबूत होगी।

सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप के अध्यक्ष और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जून ओहटा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यह सौदा एशिया में हमारी डिजिटल पहुंच को बढ़ाने में मदद करेगा, जिसके बारे में वित्त वर्ष 2020 से शुरू होने वाली हमारी तीन साल की व्यावसायिक योजना में जिक्र किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत अपनी उच्च वृद्धि क्षमता के कारण हमारे फोकस वाले बाजारों में से एक है और हम तीसरी सबसे बड़ी एशियाई अर्थव्यवस्था में गहरी उपस्थिति बनाना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sumitomo Group to acquire Fullerton India Credit for $2.5 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे