पीएफआरडीए की पेंशन योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 16:32 IST2021-09-17T16:32:01+5:302021-09-17T16:32:01+5:30

Subscribers in PFRDA's pension schemes increased by 24 percent in August | पीएफआरडीए की पेंशन योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़ी

पीएफआरडीए की पेंशन योजनाओं में अंशधारकों की संख्या अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, 17 सितंबर पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की प्रमुख पेंशन योजनाओं के अंतर्गत अंशधारकों की संख्या इस साल अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 4.53 करोड़ पर पहुंच गयी। पीएफआरडीए ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएफआरडीए दो पेंशन योजनाओं ... राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना ... का संचालन करता है।

बयान के अनुसार, ‘‘एनपीए के अंतर्गत अंशधारकों की संख्या इस साल अगस्त महीने में सालाना आधार पर 24.06 प्रतिशत बढ़कर 453.41 लाख हो गयी। वहीं, अगस्त 2020 में यह 365.47 लाख थी।’’

पीएफआरडीए के आंकड़े के अनुसार अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या इस साल 31 अगस्त में 33.20 प्रतिशत बढ़कर 304.51 लाख पर पहुंच गयी।

कुल प्रबंधन अधीन पेंशन संपत्ति सालाना आधार पर अगस्त 2021 के अंत में 32.91 प्रतिशत बढ़कर 6,47,621 करोड़ रुपये हो गई। इसमें से अटल पेंशन योजना के तहत प्रबंधनाधीन संपत्ति 18,059 करोड़ रुपये रही जो कि एक साल पहले के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है।

एनपीएस से मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के कर्मचारी जुड़े हैं। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी, स्वायत्त निकाय, निजी कंपनियों के कर्मचारी तथा अन्य शामिल हैं।

वहीं अटल पेंशन योजना का लक्ष्य मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन योजना के दायरे में लाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Subscribers in PFRDA's pension schemes increased by 24 percent in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे