हड़ताल से राजस्थान में बैंकों में कामकाज प्रभावित: यूनियन

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:53 IST2021-03-15T20:53:09+5:302021-03-15T20:53:09+5:30

Strike affected the functioning of banks in Rajasthan: Union | हड़ताल से राजस्थान में बैंकों में कामकाज प्रभावित: यूनियन

हड़ताल से राजस्थान में बैंकों में कामकाज प्रभावित: यूनियन

जयपुर, 15 मार्च यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस की घोषणा पर दो दिन की देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र व ग्रामीण बैंकों की 8]200 से अधिक शाखाओं में कामकाज प्रभावित हुआ। बैंक यूनियन का दावा है कि कई बैंकों के ताले तक नहीं खुले।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने दावा किया कि इस हड़ताल में 500 से अधिक सहायक महाप्रबंधक सहित 36,000 कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। हड़ताल के कारण राज्य में 10 हजार करोड़ का कारोबार बाधित हुआ तथा प्रदेश के 15,000 एटीएम में से अधिकांश खाली हो गए।

हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार सुबह अंबेडकर सर्किल के पास बीमा निधि भवन परिसर में सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित हुए ।

उन्होंने बताया कि हड़ताल की सबसे बड़ी वजह सरकार का ऐलान है कि वह आईडीबीआई के अलावा दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी। बैंक यूनियन इस निजीकरण का विरोध कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strike affected the functioning of banks in Rajasthan: Union

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे