लाइव न्यूज़ :

Stock Market: बाजार में आज HFCL, सीक्वेंट साइंटिफिक समेत इन 3 स्टॉक में करें निवेश और बनाएं दो गुना धन

By आकाश चौरसिया | Updated: February 20, 2024 11:04 IST

आज की सूची में सीक्वेंट साइंटिफिक शेयर के भाव की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयर बाजार में छलांग लगा सकते हैं। दूसरा शेयर एचएफसीएल, एनआईएसीएल और कॉनकॉर में आप निवेश कर अच्छे रिटर्न कमाएं।

Open in App
ठळक मुद्देमार्केट में आज ये पांच स्टॉक दे रहे हैं बेहतर रिटर्न तो बिना देरी के करें निवेश बाजार में इन्हें अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करना होगा

Stock Market: बाजार में आज सीक्वेंट साइंटिफिक, एचएफसीएल, एनआईएसीएल, कॉनकॉर और भारती एयरटेल के शेयरों में नजर रखना या निवेश करने पर आप फायदे में रह सकते हैं। इसके लिए आपको बस 7 से 10 दिन इन्हें होल्ड करना होगा और समय रहने के साथ आप इन्हें निकाल सकते हैं। 

सीक्वेंट साइंटिफिकसबसे पहले सूची में सीक्वेंट साइंटिफिक शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में मार्केट में बड़ी कामयाबी हासिल करने की उम्मीद है। आज के भाव के हिसाब से सीक्वेंट साइंटिफिक के एक शेयर को आप 149 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 141 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 157 रुपये और दूसरा टारगेट 162 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 148.55 रुपए रह सकता है। सीक्वेंट के स्टॉक में ब्रेकआउट होने की संभावना बनी हुई है, यह तब होता है जब समर्थन स्तर से नीचे हो सकता है या ऊपर जा सकता है। इसका मतलब ये है कि शेयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।   

HFCLइस क्रम में दूसरा स्टॉक एचएफसीएल का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 108 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 102 रुपए है, पहला टारगेट 114 रुपए और दूसरा टारगेट 119 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 222।90 रहेगा। आज एचएफसीएल के शेयरों का ट्रेंड 2 गुना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। 

NIACLइसके बाद एनआईएसीएल के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 297 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 285 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 309 रुपये और 320 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 262।80 रुपये रह सकता है। 

कॉनकॉरकॉनकॉर में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 1010 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 975 रुपये, पहला टारगेट 1045 रुपये और दूसरा टारगेट 1080 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1010.25 है। इसके तहत यह पता चलता है कि मार्केट के शुरू में शेयर की कीमत बहुत कम रहती है, लेकिन मार्केट के बंद होने पर मार्केट में चढ़ जाता है। 

भारती एयरटेल शेयरवहीं, चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1142 रुपये, स्टॉपलॉस 1110 रुपये, पहला टारगेट 1175 रुपये और दूसरा टारगेट 1205 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1142.20 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,030 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,940 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,200 और दूसरा रेसिसटेंस 22,280 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,330 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,120 रहेगा। पहला रेसिसटंस 46,730 और दूसरा रेसिसटेंस 46,920 रहगेा। 

व्हरपूल इंडिया की पूरी संभावना है कि वो 24 फीसदी शेयर की बेंचने की योजना बना रहा है। यह डील 450 मिलियन डॉलर की हो सकती है, जो ब्लॉक डील के माध्यम से होगी। 

टॅग्स :शेयर बाजारshare bazarStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?