Sensex crashes 262 points: एसबीआई को झटका, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को बढ़त

By भाषा | Published: May 5, 2020 05:22 PM2020-05-05T17:22:30+5:302020-05-05T17:22:30+5:30

कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार का हाल बेहाल है। सुबह में सेंसेक्स ने बढ़ बनाई लेकिन बंद होने के साथ ही 262 अंकों को झटका लगा। भारतीय स्टेट बैंक को सबसे अधिक झटका लगा है।

Stock Market Sensex falls 262 points Nifty holds 9,200 SBI, Bajaj Finance among major losers | Sensex crashes 262 points: एसबीआई को झटका, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज को बढ़त

बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही।

Highlightsसेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 262 अंक घटकर हुआ बंद, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट।एशियाई बाजारों की यदि बात की जाये तो हांग कांग का शेयर बाजार एक प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ ।

मुंबईः देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुये कारोबार की समाप्ति गिरावट में हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 262 अंक घटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति की तरफ बढ़ते हुये बाजार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली का दबाव बन गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 810 अंक गिरता हुआ कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद के मुकाबले 261.84 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सबसे आगे रहा।

इसके बाद बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ बढ़त पाने वाले शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। कारोबारियों के मुताबिक वित्तीय शेयरों को लेकर धारणा कमजोर रही। यही वजह है कि आजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। इनका कहना है कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू निवेशकों की धारणा डगमगाती रही।

देश में कोराना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों का संशय बढ़ने लगा है। एशियाई बाजारों की यदि बात की जाये तो हांग कांग का शेयर बाजार एक प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई, टोक्यो और सोल के बाजारों में अवकाश था।

यूरोप के बाजारों में कारोबार की शुरुआत अच्छी दिख रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 1,568 तक पहुंच गया है जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 46,433 हो गई है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 35.84 लाख के पार पहुंच चुका है और ढाई लाख से अधिक लोग इसका शिकार हो चुके हैं। इस बीच मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 75.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 7.02 प्रतिशत बढ़कर 29.11 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

 

Web Title: Stock Market Sensex falls 262 points Nifty holds 9,200 SBI, Bajaj Finance among major losers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे