Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, 676.53 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी का भी बुरा हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 2, 2023 16:51 IST2023-08-02T15:52:35+5:302023-08-02T16:51:36+5:30

Stock Market Crash: एनएसई निफ्टी 207 अंक टूटकर 19,526.55 अंक पर बंद हुआ और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 82.58 के भाव (अस्थायी) पर बंद हो गया। 

Stock Market Crash Sensex plunges 676-53 points to settle at 65782-78 Nifty tanks 207 points to 19,526-55 | Stock Market Crash: बाजार में हाहाकार, 676.53 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी का भी बुरा हाल

file photo

Highlightsटॉरेंट ग्रुप का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। बाजार पूंजीकरण 68,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।बिजली इकाइयों और फार्मा कंपनी के प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई है।

Stock Market Crash: शेयर बाजार में आज हाहाकार देखने को मिला। बुधवार को कई रिकॉर्ड टूट गए। अमेरिकी बाजार का असर भारतीय बाजार में दिखने को मिला। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे।

बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंकों की भारी गिरावट के साथ 65,782.78 और एनएसई निफ्टी 207 अंक टूटकर 19,526.55 अंक पर बंद हुआ और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 82.58 के भाव (अस्थायी) पर बंद हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.59 डॉलर प्रति बैरल रहा।

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 677 अंक लुढ़क गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा। फिच रेटिंग्स ने पिछले दो दशकों में केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर कर्ज बढ़ने तथा संचालन मानदंडों में गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका सरकार की रेटिंग घटा दी है।

रेटिंग एजेंसी ने साख को एक पायदान कम कर एएए से एए प्लस कर दिया है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,782.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,027.63 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 207 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,526.55 अंक पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ स्थानीय बाजार में चौतरफा गिरावट रही। अमेरिका की साख घटाये जाने के साथ यूरो क्षेत्र और चीन में औद्योगिक गतिविधियां सुस्त पड़ने से चिंता बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजार नुकसान में रहा।’’

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील 3.45 प्रतिशत नीचे आया जबकि टाटा मोटर्स में 3.19 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ नेस्ले, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 92.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 68.36 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,459.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 19,733.55 अंक रहा था।

Web Title: Stock Market Crash Sensex plunges 676-53 points to settle at 65782-78 Nifty tanks 207 points to 19,526-55

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे