गोवा अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिये उठा रहा कदम : मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:14 IST2020-12-17T22:14:20+5:302020-12-17T22:14:20+5:30

Steps are being taken to bring Goa economy back on track: Chief Minister | गोवा अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिये उठा रहा कदम : मुख्यमंत्री

गोवा अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिये उठा रहा कदम : मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य कृषि उपज और विनिर्माण उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देकर तथा ‘लॉजिस्टिक’ क्षेत्र के विकास समेत अन्य कदमों के जरिये कोरोना वायरस प्रभावित अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिये काम कर रहा है।

सावंत ने कहा कि कोविड-19 महामारी और खनन गतिविधियां नहीं होने से 2020 राज्य के लिये एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा।

उन्होंने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी ने इस साल हमारे जीवन को बुरी तरीके से प्रभावित किया। इसने हमारी कंपनियों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला और कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। लोग अपने जीवन को पटरी पर लाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार के समक्ष चीजों को पटरी पर लाने की चुनौती है। महामारी से निपटने और जानमाल की क्षति कम करने के लिये हर संभव प्रयास किये गये हैं। टीके को लेकर प्रतीक्षा है। हमन बुरे समय को झेला है और अब सर्वश्रेष्ठ को हासिल करने का समय है।’’

उन्होंने कहा कि गोवा सरकार अब अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाने के लिये काम कर रही है। विनिर्मित वस्तुओं और अतिरिक्त कृषि उपज के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये नई निर्यात नीति तैयार की जा रही है।

सावंत ने कहा कि सरकार विशेष ‘लॉजिस्टिक’ समूह गठित कर गोवा में ‘लॉजिस्टिक’ क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भविष्य के लिये रूपरेखा तैयार की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नवंबर 2020 में होना था, अब यह जनवरी 2021 में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steps are being taken to bring Goa economy back on track: Chief Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे