लाइव न्यूज़ :

इस्पात, तेल उद्योग दे रहा है दैनिक 6,650 टन आक्सीजन : प्रधान

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:37 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 मई देश की तेल रिफाइनरियों और इस्पात कारखानों से रोजाना 6,650 मीट्रिक टन आक्सीजन देशभर में कोविड- 19 के मरीजों के इलाज के लिये अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों को भेजी जा रही है। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रधान के पास पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ ही इस्पात मंत्रालय का भी प्रभार है। रविवार को कई ट्वीट के जरिये उनहोंने कहा कि देश का इस्पात और पेट्रोलियम उद्योग कोविड- 19 महामारी की दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के इस्पात संयंत्रों ने अपनी दैनिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है। उन्होंने तरल नाइट्रोजन और एरगोन उत्पादन क्षमता को तरल चिकित्सा आक्सीजन की अतिरिक्त मात्रा का उत्पादन करने के लिये इस्तेमाल किया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘देश में 10,000 मीट्रिक टन आक्सीजन के दैनिक आवंटन में 6,650 मीट्रिक टन का उत्पादन और उसकी आपूर्ति करके देश के इस्पात कारखाने और तेल रिफाइनरियां भारत की कोविड- 19 के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।’’

प्रधान ने कहा कि इस्पात विनिर्माता कंपनियां सेल, आरआईएनएल, टाटा स्टील लिमिटेड, एएमएनएस इंडिया, जेएसपीएल ने तरल चिकित्सा आक्सीजन की आपूर्ति को एक अप्रैल 2021 के 538 टन से बढ़ाकर अब 4,473 मीट्रिक टन तक पहुंचा दिया है।

मंत्री ने आगे कहा कि देश में अस्थाई तौर पर आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की भी पेट्रोलियम और इस्पात कंपनियां व्यवस्था कर रही हैं और देशभर में उनहोंने ऐसे दस हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि सेल, आरआईएनएल, मॉयल, जेएसपीएल और टाटा स्टील देशभर में विभिन्न स्थानों पर 8,500 से अधिक आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित किया है। एएमएनएस इंडिया ने अपने हजीरा संयंत्र के पास 250 बिस्तरों का कोविड- केयर अस्पताल शुरू किया है। इसे बाद में बढ़ाकर एक हजार बिस्तरों तक किया जायेगा।

एक अन्य ट्वीट में प्रधान ने कहा, ‘‘इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने पानीपत की अपनी रिफाइनरी के पास 500 बिस्तरों की सुविधा वाले जंबो कोविड केयर सुविधा को दैनिक 15 टन गैस आपूर्ति शुरू कर दी है। इसी प्रकार सीपीसीएल चेन्नई और एचएमईएल बठिंडा रिफाइनरी अपने अपने इलाकों में स्थित 200 और 100 बेड के अस्पतालों को गैस आपूर्ति की प्रक्रिया में हैं।’’

इसी प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र की एक अन्य तेल कंपनी आयल एण्ड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) एक लाख आक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद कर रही है। वहीं इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड 207 आईएसओ टेंकर के लिये अनुबंध किया है।

प्रधान ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने सउदी अरब, यूएई, सिंगापुर, बहरीन, कुवैत और कतर की तेल कंपनियों के साथ 13,740 टन तरल आक्सीजन की आपूर्ति के लिये गठबंधन कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

पूजा पाठसूर्य ग्रह हर किसी की आत्मा है

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारक्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे