इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:16 IST2021-11-26T23:16:18+5:302021-11-26T23:16:18+5:30

Steel Minister directs to start mining activities in non-operating mines | इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया

इस्पात मंत्री ने गैर-परिचालित खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 26 नवंबर केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों को उन खदानों में खनन गतिविधियां शुरू करने का निर्देश दिया, जो परिचालन में नहीं हैं।

इस्पात मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), एनएमडीसी और मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ एक बैठक के दौरान यह बात कही।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इस्पात मंत्री ने कुछ खदानों के चालू नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गैर परिचालन वाले खानों में खनन कार्य शुरू करने के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश दिया।"

बैठक के दौरान सिंह ने इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों को खदानों के पट्टों को समाप्त होने से बचाने के लिए नियामक अनुपालन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel Minister directs to start mining activities in non-operating mines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे