इस्पात मंत्री ने आरआईएनएल का 300 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र देश को समर्पित किया

By भाषा | Updated: May 30, 2021 18:40 IST2021-05-30T18:40:27+5:302021-05-30T18:40:27+5:30

Steel Minister dedicates RINL's 300 bedded Kovid Center to the nation | इस्पात मंत्री ने आरआईएनएल का 300 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र देश को समर्पित किया

इस्पात मंत्री ने आरआईएनएल का 300 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र देश को समर्पित किया

नयी दिल्ली, 30 मई केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तन में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के इस्पात संयंत्र में स्थापित किया गया 300 बिस्तरों वाला एक कोविड केंद्र देश को समर्पित किया।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दूसरे चरण में इस केंद्र की क्षमता बढ़ाकर 1,000 बिस्तर कर दी जाएगी।

बयान में कहा गया, "पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज आरआईएनएल इस्पात संयंत्र नगरी में जंबो कोविड केयर प्रतिष्ठान का पहला चरण देश की सेवा में समर्पित किया।"

प्रधान ने कहा, "हम कोविड की दूसरी लहर के बीच है। हमने काफी हद तक ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और दूसरी दवाओं की उपलब्धता की चुनौती से पार पा लिया है। हमारे लिए अगली चुनौती अपनी इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण करना है।"

उन्होंने कहा कि आरआईएनएल ने देश के विभिन्न हिस्सों में तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्य से भी आगे बढ़कर काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steel Minister dedicates RINL's 300 bedded Kovid Center to the nation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे