आरबीआई की नीति समीक्षा में यथास्थिति जारी रहने की संभावना: एसबीआई

By भाषा | Updated: June 16, 2021 17:22 IST2021-06-16T17:22:58+5:302021-06-16T17:22:58+5:30

Status quo likely to continue in RBI's policy review: SBI | आरबीआई की नीति समीक्षा में यथास्थिति जारी रहने की संभावना: एसबीआई

आरबीआई की नीति समीक्षा में यथास्थिति जारी रहने की संभावना: एसबीआई

मुंबई, 16 जून भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि मई में खुदरा मुद्रास्फीति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के बावजूद आरबीआई अगस्त में मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान यथास्थिति को बनाए रखेगा।

एसबीआई की शोध रिपोर्ट इकोरैप के मुताबिक घरेलू और वैश्विक कारकों के चलते मुद्रास्फीति आने वाले महीनों में ऊंची बनी रह सकती है।

शोध रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया, ‘‘हमें अगस्त में यथास्थिति की उम्मीद हैं। हमारा मानना ​​है कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) अभी भी अगस्त की नीति समीक्षा में नियामक और विकासात्मक उपायों तथा मौद्रिक नीति पर व्यावहारिक नजरिए बनाए रखने की कोशिश करेगा।’’

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नुकसान हो चुका है, लेकिन आरबीआई अभी भी अगस्त के नीति बयान में मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर दृढ़ संदेश दे सकता है।

गौरतलब है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति मई में छह महीने के उच्च स्तर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अप्रैल में 4.3 प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति आरबीआई के तय दायरे 2-6 प्रतिशत की सीमा को पार कर गई है।

केंद्रीय बैंक ने चार जून को घोषित दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को चार प्रतिशत पर कायम रखा था। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक चार से छह अगस्त तक होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Status quo likely to continue in RBI's policy review: SBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे