भारतीय स्टेट बैंक ने दो एनपीए खातों की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की

By भाषा | Updated: June 1, 2021 20:47 IST2021-06-01T20:47:03+5:302021-06-01T20:47:03+5:30

State Bank of India invites bids for sale of two NPA accounts | भारतीय स्टेट बैंक ने दो एनपीए खातों की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की

भारतीय स्टेट बैंक ने दो एनपीए खातों की बिक्री के लिये बोलियां आमंत्रित की

नयी दिल्ली, एक जून भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 409.45 करोड़ रुपये बकाये की वसूली को लेकर दो एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) खातों - कामाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड और तांतिया एग्रोकैमिकल्स लिमिटेड- की इस महीने नीलामी करेगा।

एसबीआई ने बोली दस्तावेज में कहा कि ई-नीलामी 25 जून को होगी।

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा कि नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री के संदर्भ में बैंक की संशोधित नीति के तहत उसने इन खातों को बिक्री के लिये रखा है। एनपीए खातों की बिक्री बैंकों, संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) या वित्तीय संस्थानों को की जाएगी।

ये दो एनपीए खाते कामाची इंडस्ट्रीज और तांतिया एग्रोकेमिकल्स के हैं। कामाची इंडस्ट्रीज पर बैंक का 355.93 करोड़ रुपये और तांतिया एग्रोकेमिकल्स पर 53.52 करोड़ रुपये बकाया है।

कामाची इंडस्ट्रीज के मामले में, ऋण के लिए कॉरपोरेट गारंटी 118.57 करोड़ रुपये है। तमिलनाडु की यह कंपनी इस्पात विनिर्माण से जुड़ी हुई है।

कोलकाता की तांतिया एग्रोकेमिकल्स के मामले में कॉरपोरेट गारंटी शून्य है।

कामाची के लिये आरक्षित मूल्य 150 करोड़ रुपये तांतिया के लिये 13 करोड़ रुपये रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State Bank of India invites bids for sale of two NPA accounts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे